- पूर्व जिप सदस्य राजेश यादव ने बेंगाबाद प्रखंड में आवास वितरण की जांच और सुधार की मांग की
फतेह लाइव, रिपोर्टर
फॉरवर्ड ब्लॉक के पूर्व जिप सदस्य राजेश यादव ने बेंगाबाद प्रखंड में गरीब और योग्य परिवारों को आवास न मिलने की गंभीर समस्या उजागर की है. उन्होंने बताया कि ओझाडीह पंचायत के अरातोका ग्राम सहित कई क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार आज भी कच्चे मकानों में रह रहे हैं, जबकि अपेक्षाकृत संपन्न लोगों को आवास मिल चुका है. यादव ने आरोप लगाया कि इस भेदभाव से गरीबों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है. उन्होंने प्रशासन से शीघ्र जांच कराकर सभी योग्य लाभुकों को उचित आवास प्रदान करने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रखंड में अबुआ आवास योजना के नाम पर भ्रष्टाचार और मुद्रा मोचन की शिकायतें भी लगातार सामने आ रही हैं, जिन पर प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : उमवि बांध के सहायक अध्यापक ओमशंकर रजक को अनुशासनात्मक कार्रवाई कर पदमुक्त किया गया
बेंगाबाद में गरीब परिवारों को आवास वितरण में भ्रष्टाचार के आरोप
राजेश यादव ने अरतोका गांव की राधा देवी, गुड़िया देवी, संगीता देवी, लीलावती देवी सहित अन्य जरूरतमंद परिवारों को तत्काल आवास देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि गरीबों को योजनाओं के लिए रिश्वत देनी पड़े, तो वे इन योजनाओं से वंचित रह जाएंगे, जो प्रशासन और शासन के लिए चिंता का विषय है. यादव ने जोर देकर कहा कि योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों को ही मिलना चाहिए और इस संबंध में कड़ी कार्रवाई जरूरी है ताकि शासन-प्रशासन की विश्वसनीयता बनी रहे.