• डुमरी बिहार में हुई बैठक में तय हुई चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति

फतेह लाइव, रिपोर्टर

विस्थापित संघर्ष समिति, टीटीपीएस-ललपनिया की अहम बैठक डुमरी बिहार में समिति के अध्यक्ष लखन महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में बड़ी संख्या में वे लोग शामिल हुए, जो रेल पथ निर्माण के कारण विस्थापित हुए थे. समिति के सचिव श्याम सुंदर महतो ने अब तक के संघर्ष और कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की. सीटू के प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि जब सरकार रोजगार के अवसर घटा रही है और ठेका मजदूरों की बहाली हो रही है, तब विस्थापितों को अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना ही एकमात्र विकल्प बचता है. जिला सचिव प्रदीप कुमार विश्वास ने कहा कि तीन दशकों से अधिक समय बीत जाने के बावजूद विस्थापितों को नियोजन और सुविधाएं नहीं मिलीं, जो दुखद है. उन्होंने मजदूर, किसान और विस्थापितों के संयुक्त आंदोलन की आवश्यकता पर जोर दिया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, कदमा शाखा का तीन दिवसीय समर कैंप सफलतापूर्वक सम्पन्न

विस्थापितों के अधिकारों के लिए बढ़ेगा संघर्ष

राज्य कमेटी सदस्य राकेश कुमार ने चरणबद्ध आंदोलन की कार्य योजना तैयार करने और आवश्यकता पड़ने पर गोमिया के विस्थापितों एवं युवाओं को इस संघर्ष में शामिल करने की बात कही. किसान नेता विनय महतो, पूरन मांझी, भीम महतो, राजेंद्र प्रजापति और फूलचंद हेंब्रम सहित अन्य नेताओं ने भी बैठक को संबोधित किया. मौके पर मनोज महतो, राजेश महतो, हरि प्रजापति, नरेश यादव, रोहित महतो, अरविंद महतो समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे. सभी ने मिलकर आगामी संघर्ष को सफल बनाने का संकल्प लिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version