फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जोजोबेड़ा शिव मंदिर लाइन में जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार कि शाम मारपीट हो गई जिसमें एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए. घायलों में मुकेश साह, पप्पू साह, उसकी मां रीता देवी और बहन बेबी साव शामिल है. घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया है. मुकेश साह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रभुनाथ सिंह से उसने नौ साल पहले जमीन खरीदी थी.
वर्तमान में प्रभुनाथ रांची में रहते है. जमीन में कुछ जमीन खाली थी जिस पर चेतन सिंह जबरन निर्माण कार्य करवा रहे थे जिसका हमलोगों ने विरोध किया. निर्माण कार्य रोकने के कारण चेतन सिंह, उसके दोनों पुत्र, पत्नी और अन्य ने उन सभी पर जानलेवा हमला कर दिया. थाना में इसकी शिकायत की गई. पुलिस ने घायलों को एमजीएम अस्पताल में इलाज करवाया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.