- सशस्त्र बलों के साहस और दृढ़ संकल्प को सलाम, जमशेदपुर में तिरंगा यात्रा निकाली गई
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के तत्वावधान में एक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने हाथों में तिरंगे लेकर ‘भारत माता की जय’, ‘सशस्त्र बल जिंदाबाद’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाए. यह रैली जुबली पार्क के आम मैदान से शुरू हुई और शहर भर में आयोजित की गई. रैली का नेतृत्व परिषद के अध्यक्ष विनय कुमार यादव और महामंत्री जितेंद्र कुमार सिंह ने किया. इस दौरान परिषद के सदस्यों ने भारतीय सशस्त्र बलों की साहसिकता और पराक्रम की सराहना की, खासतौर पर ऑपरेशन सिंदूर में शामिल भारतीय सेना के जवानों की बहादुरी को.
इसे भी पढ़ें : Chakulia : राज्यपाल ने स्वतंत्रता सेनानी चानकु महतो की प्रतिमा का अनावरण किया
सशस्त्र बलों का सम्मान, रैली में भारतीय सेना के साहस को नमन
विनय कुमार यादव ने कहा कि पूरे देश में सशस्त्र बलों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, और हम भारतीय सेना पर गर्व महसूस करते हैं. जितेंद्र कुमार सिंह ने भी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के साहस और दृढ़ संकल्प की सराहना की, जिससे आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए गए. सुखविंदर सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन के जरिए पाकिस्तान को कमजोर किया और उसे दुनिया में अलग-थलग कर दिया. उन्होंने यह भी बताया कि यह पहली बार था जब किसी ने परमाणु संपन्न देश में इस तरह का ऑपरेशन किया और 50 वर्षों में असंभव समझे जाने वाले कार्य को संभव किया.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : सिंदरी में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई
ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब
मनोज कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान “घुसकर मारेंगे” का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने पीएम मोदी के वादे को पूरा किया. सत्येंद्र कुमार सिंह ने सिंधु जल समझौते को निलंबित करने और पाकिस्तान पर कड़े प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता जताई. उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी ने देश की सेना और अर्धसैनिक बलों को हमेशा अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. प्रवीण कुमार पांडे ने ऑपरेशन सिंदूर, सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक को भारत की आतंकवाद नीति के हिस्से के रूप में याद किया. यह रैली भारतीय सेना के साहस और भारतीय सरकार की दृढ़ नीति का प्रतीक थी.