फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला की भाजपा नेत्री एवं समाजसेवी डॉक्टर सुनीता देवदूत सोरेन ने मुसाबनी जादूगोड़ा और दामपाडा के विभिन्न पंडालो में भ्रमण किया। भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र में सुख-समृद्धि की कामना की। साथ ही स्वस्थ वातावरण की कामना की गई।
भगवान गणेश से क्षेत्र के लोगों के लिए शक्ति प्रदान करने, दुखों का नाश करने और जीवन में खुशियां बढाने की प्रार्थना की गई और गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने लोगों से कहा -मैं प्रार्थना करती हूं कि भगवान गणेश पूरे विधानसभा के लोगों को सुख, बुद्धि, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान करें।