फतेह लाइव रिपोर्टर

घाटशिला महाविद्यालय के सभागार में रविवार को अभियान फॉर ए बेटर टुमॉरो के 20 वर्ष पूरे होने पर वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ पीके गुप्ता ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ नरेश कुमार और विशिष्ट अतिथि के रूप में बीडीओ यूनिका शर्मा उपस्थित थीं. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, शंखध्वनि एवं स्तोत्र पाठ के साथ हुई. मंगल पाठ सरिता मिश्रा द्वारा किया गया. स्वागत वक्तव्य देते हुए प्रो मित्रेश्वर ने अभियान की महत्ता पर प्रकाश डाला. महासचिव प्रो इंदल पासवान ने अभियान के 20 वर्षों की यात्रा और समाज, संस्कृति, राजनीति एवं पर्यावरण में हुए सकारात्मक बदलावों की जानकारी दी. अभियान की स्थापना वर्ष 2005 में हुई थी और तब से यह समाज के विकास हेतु निरंतर कार्यरत है.

इसे भी पढ़ें : Giridih : तिवारीडीह हरिजन टोला में बिजली संकट, मंत्री सुदीवय कुमार ने तुरंत समाधान के दिए निर्देश

इस वर्ष मई में अभियान की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें प्रो सुबोध कुमार सिंह अध्यक्ष, साधुचरण पाल उपाध्यक्ष, इंदल पासवान महासचिव, ब्रज किशोर दास उपाध्यक्ष, प्रताप अधिकारी संयुक्त सचिव, विजय कुमार सिन्हा कार्यालय सचिव, राकेश कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष तथा रश्मिता घोष, नीलिमा सरकार, अनूप पटनायक, वीरेंद्र नारायण सिंहदेव, साधना पाल, अनुराग और अंबिका दास सदस्य चुने गए. बीडीओ यूनिका शर्मा ने सभी सदस्यों को शपथ दिलाई और चिन्मय बेरा ने मंत्रोच्चार के साथ जलाभिषेक किया. बीडीओ ने अपने संबोधन में कहा कि अभियान ने क्षेत्र में जो सामाजिक सुधार किए हैं, वे सराहनीय हैं. उन्होंने अभियान की निरंतर सक्रियता की कामना की. मुख्य अतिथि डॉ नरेश कुमार ने अभियान के निस्वार्थ प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संगठन समाज में बौद्धिक चेतना जगाने में अग्रणी भूमिका निभाता रहे.

इसे भी पढ़ें : Ghatsila : ज्ञान ज्योति एजुकेशन हब के पांच दिवसीय समर कैंप का भव्य समापन

समारोह को डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ दिलचंद राम ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन विजय सिन्हा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन राकेश शर्मा ने प्रस्तुत किया. इस अवसर पर सोमनाथ दे ने मंगल गीत पेश किया जबकि इंदल पासवान ने समापन गीत गाकर समारोह का समापन किया. इस अवसर पर मो. साजिद अहमद, एस आर दत्ता, दर्शी जैन, डॉ संदीप चंद्रा, डॉ संजेश तिवारी, प्रो महेश्वर प्रमाणिक, प्रो पूंजीशा बेदिया, देव कुमार दास सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version