फतेह लाइव, रिपोर्टर.

आनंदधारा महिला समिति घाटशिला द्वारा रविवार को बेनासोल पंचायत मंडप में जाड़े की शुरुआत को देखते हुए 26 विद्यार्थियों के बीच नए स्वेटर का वितरण किया गया. इसके अलावा कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के लिए समिति की सदस्य सुमोना गुप्ता की ओर से दरी का वितरण भी किया गया. इस मौके पर समिति की अध्यक्ष ब्रिटिश कच्छप, महासचिव अंजना दास, उपाध्यक्ष आभा सेन उपस्थित थी.

इस मौके पर समिति की अध्यक्ष ब्रिटिश कच्छप ने कहा की आनंद धारा महिला समिति द्वारा समय-समय पर ऐसे सामाजिक कार्य किए जाते रहे हैं. महासचिव अंजना दास ने कहा कि आज के कार्यक्रम में बच्चे स्वेटर पाकर काफी खुश हुए. वितरण के बाद बच्चों को जलपान भी कराया गया. इस मौके पर सरस्वती राय पटनायक और आनंदधारा महिला समिति द्वारा हम होंगे कामयाब गीत की सामूहिक प्रस्तुति भी की गई.

इस मौके पर बेनासोल की मुखिया शुक्रमणि हेंब्रम भी उपस्थित रही. इसके अलावा मुसाबनी क्षेत्र में ट्यूबरक्लोसिस कार्यक्रम की समन्वयिका अंकिता देखाने भी उपस्थित रही. कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद धारा महिला समिति की सदस्यों ने योगदान दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version