फतेह लाइव, रिपोर्टर.
17 मार्च को मुसाबनी प्रखंड के मेड़िया पंचायत के रांगामाटीया गांव माझी आखड़ा में पंचायत कमेटी का पुनर्गठन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता बास्ता हांसदा ने की, और प्रखंड संयोजक मंडली द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक गौरांग माहली और बिक्रम मुर्मू की देखरेख में पंचायत के नेताओं और सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में सर्वसम्मति से विभिन्न पदों का चयन किया गया. बास्ता हांसदा को अध्यक्ष, सुखलाल मुर्मू को सचिव और केबी फरीद को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया.
बैठक में प्रखंड संयोजक सदस्य सोमाय सोरेन, प्रियानाथ बास्के, साधु हेम्ब्रम, मातु मार्डी, कान्हु बास्के, जगदीश बास्के, भरत बेसरा, परमेश्वर मुर्मू, रवी मुर्मू और सुराई हांसदा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे. इस पुनर्गठन के साथ पंचायत कमेटी को मजबूत किया गया है और अब पंचायत में बेहतर कार्यों की उम्मीद जताई जा रही है.