फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला प्रखण्ड के काशिदा, धरमबहाल एवं गोपालपुर पंचायत में हुई भारी बारिश के कारण कई घर क्षतिग्रस्त हो गए थे. प्रभावित परिवारों में काशिदा निवासी सुभाष दत्ता, चुनूंडीह निवासी निरंजन सिंह, घाटशिला की मंजू रानी तथा दहीगोड़ा की सावित्री बौधिक शामिल हैं. इन सभी पीड़ितों ने अपनी समस्याओं की जानकारी विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत को दी, जिन्होंने तत्क्षण इसकी सूचना राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को दी. मंत्री महोदय ने संवेदनशीलता दिखाते हुए सभी प्रभावित परिवारों के लिए तत्काल त्रिपाल उपलब्ध कराने का आदेश दिया.
विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत ने अपने प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से सभी पीड़ित परिवारों तक त्रिपाल पहुँचाया और साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी से मुलाकात कर शीघ्र राहत कार्य शुरू करने का निर्देश भी दिलवाया. स्थानीय लोगों ने मंत्री रामदास सोरेन एवं विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत के त्वरित राहत कार्य के प्रति आभार व्यक्त किया है.
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि काजल डॉन, विकास मजुमदार, सुशील मार्डी, मदन दलाई, प्रताप दास, आजाद बेहरा, आनंद गोयल, सौरभ बोस, राजा सिंह, अंकुर कावरी, गुमी सोरेन, निमाई सोरेन, नयन नामाता, गोपाल बौधिक एवं धनंजय बौधिक उपस्थित थे.