- झामुमो श्रमिक संघ अध्यक्ष काजल डॉन की पहल पर बिजली संकट हुआ दूर
- ग्रामवासियों ने सरकार की तत्परता की सराहना की, कहा- अब बिजली कटौती नहीं सहेंगे
फतेह लाइव, रिपोर्टर
घाटशिला प्रखंड के उत्तरी मउभांडर पंचायत अंतर्गत न्यू कीताडीह में 1 जुलाई 2025 को ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से पूरा गांव अंधकार में डूब गया था. ग्रामीणों की सूचना मिलने पर झारखंड श्रमिक संघ के अध्यक्ष काजल डॉन ने विभागीय सहायक अभियंता से बात कर तत्काल नया 100 केवीए ट्रांसफार्मर मंगवाया. रविवार को विधिवत पूजा-पाठ कर नारियल फोड़ कर ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया, जिसके तुरंत बाद गांव में बिजली आपूर्ति बहाल हो गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो में सोलर लाइट की बैटरी चोरी पर गरमाया मामला, विकास सिंह ने दर्ज कराएंगे एफआईआर
झामुमो कार्यकर्ता की तत्परता से समय पर हुई बिजली बहाली, ग्रामीणों ने जताया आभार
कार्यक्रम में काजल डॉन ने कहा कि राज्य में झामुमो, कांग्रेस और राजद गठबंधन की सरकार बनने के बाद जनता की समस्याओं को गंभीरता से लिया जा रहा है. विधायक सह मंत्री रामदास सोरेन के नेतृत्व में सभी विभागों की कार्यप्रणाली में तेजी आई है. इस कार्य के लिए ग्रामीणों ने पार्टी और विधायक को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम में अग्नि मुखी, काली चरण मुखी, बनमली कारुवा, जूलीएन तिर्की, सन्नी मुखी, भूडू भाई समेत अनेक ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित थे.