• भक्ति और श्रद्धा के साथ मनाया गया लोक आस्था का महापर्व

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह में शुक्रवार सुबह उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का विधिवत समापन हुआ. इस पावन अवसर पर गिरिडीह के विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं ने अपने परिवारों के साथ पहुंचकर पूरी भक्ति भावना के साथ भगवान सूर्य की उपासना की. इस पूजा में छठवर्ती ने 36 घंटे का निर्जला उपवास रखा और विशेष रूप से साफ-सफाई का ध्यान रखा गया, जो इस कठिन अनुष्ठान का महत्वपूर्ण हिस्सा है.

इसे भी पढ़ें Potka : पोड़ा भालकी गांव में दो दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ

गिरिडीह में वर्षों से छठ पूजा को श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता रहा है, और इस बार भी सभी धर्मों के लोग इस पावन अवसर पर एकत्रित हुए. मुख्य छठ घाट पर इस बार भी भारी भीड़ देखी गई, जहां भक्तों ने सुबह-सुबह पहुंचकर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की. सुरक्षा व्यवस्था के तहत छठ पूजा समितियों और गिरिडीह पुलिस प्रशासन ने बेहतरीन प्रबंध किए थे ताकि भक्तों को कोई कठिनाई न हो.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version