फतेह लाइव रिपोर्टर

भाकपा माले ने पचंबा फोर लेन पर 12 अप्रैल को सड़क पर आंदोलन करने का ऐलान किया है. पार्टी के नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि पिछले तीन महीनों से सड़क चौड़ीकरण का कार्य रुका हुआ है, जिससे धूलकण लगातार उड़ रहे हैं और जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या को लेकर पार्टी ने लगातार टैंकर से पानी गिराने की मांग की थी, लेकिन कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है. इसके बावजूद भाकपा माले ने समय-समय पर सोशल मीडिया और अधिकारियों के साथ इस मुद्दे को उठाया है, परंतु स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़ें : Bokaro : तेनुघाट में शहीद विनोद यादव का शहादत दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया

7 अप्रैल को ज्ञापन और 12 अप्रैल को सड़क पर आंदोलन

राजेश सिन्हा ने बताया कि 7 अप्रैल को सभी विभागीय अधिकारियों, गिरिडीह के उपायुक्त, एसपी, एसडीएम और थाना अधिकारियों को लिखित रूप में ज्ञापन दिया जाएगा. इसके बाद 12 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से साढ़े बारह बजे तक दुकानदारों और राहगीरों के साथ सड़क पर पर्ची और झंडा लेकर खड़े होकर आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान पार्टी जनता से निवेदन करेगी कि वे भी इस संघर्ष में शामिल हों और प्रतिनिधियों तथा संवेदकों पर दबाव बनाएं. सिन्हा ने कहा कि इस मुद्दे पर अन्य दलों को भी आगे आने के लिए आमंत्रित किया गया है, और जल्द ही उनका भी समर्थन मिलेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version