- गांडेय प्रखंड के उदयपुर पंचायत में आयोजित बैठक में बढ़ाया पर्यावरण जागरूकता का संदेश
फतेह लाइव, रिपोर्टर
अभिव्यक्ति फाउंडेशन ने बुधवार को गांडेय प्रखंड के उदयपुर पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में जल, जंगल, जमीन बचाने के महत्व पर विस्तृत चर्चा की गई. ग्रामीणों को बताया गया कि जंगलों में कई प्रकार की जड़ी-बूटियाँ पाई जाती हैं, जिनका उपयोग विभिन्न बीमारियों के उपचार में किया जा सकता है. साथ ही, विलुप्त प्रजातियों को बचाने और जड़ी-बूटियों के लाभ उठाने के उपायों पर भी चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें : Giridih : कोल्डीहा में ईद के अवसर पर भाईचारे का संदेश देने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
अभिव्यक्ति फाउंडेशन के प्रखंड समन्वयक भीम सिंह ने पंचायत के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि पंचायतों में सिंचाई के लिए छोटे-छोटे चेक डैम का निर्माण किया जा रहा है ताकि किसानों की आय दुगनी हो सके. इसके अलावा, गांव स्तर पर प्रशिक्षण के माध्यम से किसानों को उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं और शुद्ध पेयजल के लिए जल मीनार का निर्माण किया गया है. इस बैठक में उप मुखिया त्रिपुरारी वर्मा, वार्ड सदस्य जीवन मुर्मू, सुधरी हेंब्रम, सरिता कुमारी समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.