फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रसिद्ध आयरन स्टील औद्योगिक इकाई सलूजा गोल्ड द्वारा गिरिडीह के मेट्रोस गली शिवशक्ति घाट में करीब 200 छठ व्रतियों के बीच फलों का थैला वितरण किया गया। इसे लेकर पूर्व में पूरी शुद्धता और साफ सफाई के साथ फलों को थैली में पैक किया गया तथा पैक होने के उपरांत स्टॉल लगाकर गुरुवार संध्या बेला छठ पूजा प्रथम अर्ध्य तथा पूजा के पूर्व इस थैली का वितरण किया गया।
इस बाबत सलूजा गोल्ड के जीएम शशि सिन्हा ने बताया कि सलूजा गोल्ड द्वारा हमेशा से ही छठ व्रतियो के लिए सेवा की जाती रही है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी यह सेवा प्रदान की जा रही है और फलों का थैला वितरण किया जा रहा है।
इस नेक कार्य को सफल बनाने में सलूजा गोल्ड के जीएम शशि सिन्हा तथा उनके परिजनों का और अन्य मोहल्ले के सहयोगियों का सहयोग रहा।