युवा वर्ग को वैलेंटाइन डे का विरोध करने की अपील की
फतेह लाइव रिपोर्टर
अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा शुक्रवार को गिरीडीह में पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर गिरीडीह के टावर चौक में शाम के समय शहीदों के नाम पर 51 दीप जलाए गए और 2 मिनट का मौन रखा गया. इसके बाद, नगर के विभिन्न हिस्सों में युवा वर्ग से पाश्चात्य संस्कृति में प्रचलित वैलेंटाइन डे का विरोध करते हुए इसे न मनाने की अपील की गई. इस आयोजन में कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भाग लिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Mmc : उप-नगर आयुक्त कृष्ण कुमार को मानगो नगर निगम का मिला अतिरिक्त प्रभार, 1.33 करोड़ घोटाले से अभी भी पर्दा उठना बाकी
समारोह में विभिन्न पदाधिकारियों की उपस्थिति
इस श्रद्धांजलि सभा में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद एडवोकेट फोरम के प्रांत अध्यक्ष नित्यानंद प्रसाद, विभागाध्यक्ष रविशंकर पांडेय, जिला अध्यक्ष रितेश पांडेय, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष गौरव कुमार अंशु, उपाध्यक्ष सुजीत सिंह, नगर मंत्री रोहन, राष्ट्रीय मजदूर परिषद के अजय देव, हिंदु हेल्प लाइन के बसन्त सिंह, राम गुप्ता, और मीडिया प्रभारी राहुल गुप्ता समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.