फतेह लाइव, रिपोर्टर






































जननायक रीतलाल प्रसाद वर्मा की पुण्यतिथि गिरिडीह जिला परिषद स्व. रीतलाल प्रसाद वर्मा चौक पर पूरे श्रद्धाभाव से मनाई गई. इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा मुनिया देवी एवं कोलवरी मजदूर यूनियन संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में स्वर्गीय रीतलाल प्रसाद वर्मा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पुण्य तिथि मनाई गई. इस मौके पर डॉ अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि जननायक रीतलाल वर्मा पूरे झारखंड के पूर्णनेता थे. कोडरमा के लाल रीतलाल गरीब पिछड़े मजदूर और असहाय लोगों का मसीहा बन कर लोगों की समस्या का समाधान करते थे. डॉक्टर वर्मा ने कहा कि आज हम सभी को उनके बताए रास्ते पर चल कर लोगों की सेवा करने का संकल्प लेना चाहिए. इस मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के निर्वाचित कमेटी मेंबर नवजोत सोहल को सीजीपीसी ने किया सम्मानित