फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमुआ विधानसभा के देवरी स्थित तिवारीडीह मैदान में मंगलवार को भाजपा की ओर से एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय, परमेश्वर यादव, विनय सिंह, प्रत्याशी मंजू कुमारी समेत कई नेता मौजूद रहे. इस दौरान तमाम नेताओं ने बारी-बारी से विशाल जनसभा को संबोधित किया और लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की. इस दौरान हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा गया और कई मुद्दों पर झारखंड सरकार को कटघरे में खड़ा किया गया. मौके पर तमाम नेताओं ने केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया और एकजुट होकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया.

इसे भी पढ़ें : Giridih : मतदान की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लिया तैयारियों का जायजा

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version