- किसानों को रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति और ऑनलाइन खतियान के महत्व पर दिया गया विशेष ध्यान
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड में होने वाले जमीन सर्वे के संदर्भ में किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से किसान जनता पार्टी ने मंगलवार को झंडा मैदान, गिरिडीह में एक किसान पंचायत का आयोजन किया. इस पंचायत में प्रमुख रूप से किसान जनता पार्टी के केंद्रीय समिति अध्यक्ष और अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने किसानों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड उच्च न्यायालय में दायर रिट याचिका संख्या 2660/2021 के सुनवाई के दौरान झारखंड सरकार ने 6 महीने के भीतर जमीन सर्वे कार्य पूरा करने का हलफनामा दायर किया है. इसके साथ ही सरकार ने लातेहार और लोहरदगा जिलों में जमीन सर्वे कार्य पूरा होने की जानकारी दी है, जिससे गिरिडीह जिले में भी जल्द ही जमीन सर्वे शुरू होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विधायक पूर्णिमा साहू ने बेटी आराध्या का जन्मदिन जरूरतमंद बच्चों के बीच मनाया, भेंट की पाठ्य सामग्री
रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति से किसानों को मिलेगा लाभ
अवधेश कुमार सिंह ने किसानों को यह सलाह दी कि वे अपने मौजा के सभी रैयतों के जमीन से संबंधित रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति निकालवा लें ताकि सर्वे के दौरान भ्रष्ट अंचल अधिकारी और कर्मचारी उसमें किसी प्रकार की छेड़छाड़ न कर सकें. इसके अलावा किसानों को अपने जमीन के प्लॉट और रकबा की ऑनलाइन इंट्री कराकर ऑनलाइन लगान रसीद प्राप्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया. साथ ही, जिनकी जमीन का जमाबंदी मृत पूर्वज के नाम पर है, उन्हें उतराधिकार दाखिल खारिज के माध्यम से अपने नाम पर रजिस्टर टू में जमाबंदी कायम करवाने की सलाह दी गई ताकि भविष्य में किसानों और उनके आने वाली पीढ़ियों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार ने दी ईद की मुबारकबाद
तिसरी अंचल के किसानों का संघर्ष जारी
किसान जनता पार्टी के संयोजक दासो मुर्मू ने तिसरी अंचल के किसानों की समस्या पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि झारखंड उच्च न्यायालय के रिट याचिका संख्या 5925/2022 में पारित आदेश और अपर समाहर्ता महोदय गिरिडीह के पत्रांक 1854/2024 के निर्देशों के आलोक में जमुआ, बगोदर और गांडेय के अंचल अधिकारी तेजी से रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति प्रदान कर रहे हैं. लेकिन तिसरी अंचल के अंचल अधिकारी लगातार किसानों को 14 महीने से घुमा रहे हैं, जिसके कारण किसानों का आक्रोश चरम पर है. इस स्थिति में, तिसरी अंचल के किसान आगामी 3 अप्रैल 2025 से अंचल अधिकारी के स्वागत में पूरे जोश के साथ आंदोलन जारी रखेंगे जब तक कि सभी किसानों को रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति प्राप्त न हो जाए.
इसे भी पढ़ें : Saraikela murder : पति ने पत्नी और पांच साल के बेटे को मार डाला
किसान जनता पार्टी के संरक्षक सुकुल नारायण देव ने कहा कि तिसरी अंचल के अलावा गिरिडीह, बेंगाबाद जैसे अंचलों में भी जहां बिना रिश्वत के काम नहीं होता है, वहां के किसानों को भी अपने-अपने अंचल अधिकारियों के खिलाफ अपनी आवाज उठानी होगी. उन्होंने यह भी निर्णय लिया कि तिसरी अंचल में किसानों पर दर्ज मुकदमे के संदर्भ में कोई भी किसान जमानत नहीं मांगेगा और न ही कोई बॉंड भरेगा. सभी किसान जेल जाने को तैयार हैं और जिन आंदोलनकारी किसानों का नाम मुकदमे में नहीं है, वे थाना प्रभारी तिसरी को आवेदन देकर अपना नाम जोड़वाएंगे.