फतेह लाइव, रिपोर्टर
क्रीड़ा भारती गिरिडीह जिला की एक बैठक संघ कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें जिला स्तरीय कब्बड्डी ट्रायल प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया. जिला अध्यक्ष राजेंद्र तरवे ने बताया कि आगामी 8 और 9 फरवरी को जमशेदपुर में क्रीड़ा भारती राज्य स्तरीय कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होना है जिसके निमित 18 जनवरी को यह कब्बड्डी चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें से चयनित बालक और बालिका टीम गिरिडीह जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलेंगे. जिला मंत्री अमित स्वर्णकार ने बताया कि ये चयन प्रतियोगिता ओपन एज ग्रुप के बालक बालिका के लिए कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : कबाड़ी दुकान में चोरी करते दुकानदार ने एक को पकड़ा
इसमें चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जाने से पूर्व क्रीड़ा भारती गिरिडीह द्वारा 10 दिवसीय कैंप का भी आयोजन किया जायेगा ताकि गिरिडीह की बालक और बालिका दोनों टीम राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अपना सर्वोच्च प्रदर्शन कर सके और पदक जीत कर गिरिडीह जिला का नाम रौशन कर सके. कोषाध्यक्ष अनीता ओझा ने बताया कि इस चयन के लिए जिला कब्बड्डी संघ के महासचिव अनीता सिंह के साथ 10 कब्बड्डी एक्सपर्ट लोगों का एक टीम बनाया गया है जो एक बेहतर टीम चुनने में मदद करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Giridih : सिख समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाई लोहड़ी, आकर्षक भांगड़ा व गिद्दा ने बांधा समां
इन्होंने जिले के सभी विद्यालय, कब्बड्डी क्लब और कब्बड्डी खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वो इस चयन प्रतियोगिता में जरूर शामिल हों. आज के इस बैठक में जिला अध्यक्ष राजेंद्र तरवे, उपाध्यक्ष राजवंश सिंह, सुंदर पाण्डेय, जिला मंत्री अमित स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष अनीता ओझा, कार्यकारणी सदस्य सुधार आनंद, शशिकांत विश्वकर्मा, नुरुल होदा, जिला कब्बड्डी संघ की सचिव अनीता सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह, हर्ष कुमार, चंदन कुमार, सीनियर कब्बड्डी खिलाड़ी, संजय कुमार, विवेक रंजन, शुभम कुमार सिंह, संतोष साहू उपस्थित थे.