फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिले के प्रखण्ड सभागार में झारखंड सरकार की सोना सोबरन योजना के तहत एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गणेश रजक और एमओ ने की. इस मौके पर फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के सचिव राजेश बंसल ने बताया कि सोना सोबरन योजना के तहत ग्रीन कार्ड, धोती और साड़ी का वितरण पूरे राज्य में गिरिडीह जिले में बहुत ही कम स्तर पर हुआ है. उन्होंने इस समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए अधिकारियों से शीघ्र वितरण की मांग की.
इसे भी पढ़ें : Giridih : कला संगम के प्रतिनिधिमंडल ने नगर विकास मंत्री से मिलकर मुख्य अतिथि बनने का किया आग्रह
लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई, लाभुकों को शत प्रतिशत लाभ देने का निर्देश
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गणेश रजक ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और 23 फरवरी 2025 को कैम्प लगाकर ग्रीन कार्ड, धोती और साड़ी के वितरण को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि झारखंड सरकार की योजनाओं का वास्तविक लाभ सभी लाभुकों तक पहुंच सके. इस बैठक में शहरी क्षेत्र के प्रखण्ड आपूर्ति निरीक्षक प्रधान मरांडी और शहरी क्षेत्र के सभी डीलर उपस्थित थे.