• बिजली विभाग से इलाज की जिम्मेदारी उठाने की मांग, विधायक-सांसद को दी जानकारी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

30 जनवरी की शाम बेंगाबाद प्रखंड के बलगो (सोनबाद) में 11 वर्षीय हसनैन अंसारी बिजली के 11 हजार वोल्ट के तार से बुरी तरह झुलस गया. बच्चे की हालत गंभीर हो गई थी, और उसके इलाज में परिवार ने कर्ज लेकर अस्पतालों में खर्च किए थे. अब बच्चे को घर पर लाकर रखा गया है, लेकिन इलाज की जिम्मेदारी और मुआवजे को लेकर बिजली विभाग पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. इस स्थिति का जायजा लेने के लिए पूर्व जिप सदस्य एवं फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव बलगो पहुंचे. उन्होंने पीड़ित हसनैन और उसके परिजनों से मुलाकात की और विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : कदमा में आपराधिक घटना की साजिश रच रहे दो बदमाश गिरफ्तार, देसी कट्टा बरामद

राजेश यादव ने बिजली विभाग को दी चेतावनी, नहीं उठाई जिम्मेदारी तो होगा आंदोलन

राजेश यादव ने कहा कि, “बिजली विभाग को इस मामले में इलाज का सारा खर्च और इलाज होने तक परिवार के लिए भरण-पोषण की व्यवस्था करनी चाहिए.” उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को इलाज के नाम पर केवल 50 हजार रुपये दिलवाए गए थे, जबकि अब तक लगभग 5 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं. इसके बाद भी बिजली विभाग के लोग अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं. यादव ने इस मामले को स्थानीय विधायक और सांसद सहित बिजली विभाग के शीर्ष अधिकारियों के संज्ञान में लाते हुए उन्हें जिम्मेदारी तय करने की मांग की. साथ ही, उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी, यदि विभाग इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाता.

इसे भी पढ़ें Potka : हितवासा गांव में जंगल मेला का आयोजन, पर्यावरण संरक्षण पर जोर

राजेश यादव ने सरकार की नीतियों और विभाग की लापरवाही पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि, “सरकारें इस सच्चाई से मुंह चुराने में लगी रहती हैं, जबकि जर्जर अवस्था में लटके बिजली के तार और विभाग की लापरवाही से ऐसी घटनाएं हो रही हैं.” उन्होंने इस मामले की लिखित शिकायत संबंधित अधिकारियों से की और मुआवजे तथा न्याय की मांग की. इसके अलावा, उन्होंने जनता से भी अपील की कि यदि विभाग ने न्याय नहीं दिया तो आंदोलन के लिए तैयार रहें. इस अवसर पर सोनबाद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चंद्रकांत मंडल सहित कई अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version