- मजदूरों की स्थापना संबंधी मांग पर फेडरेशन ने प्रशासक को भेजा मांग पत्र
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन ने गिरिडीह नगर निगम के प्रशासक को एक मांग पत्र सौंपते हुए कार्यरत मजदूरों की चिरलंबित स्थापना संबंधी मांग को लेकर अपना रोष व्यक्त किया है. फेडरेशन के अध्यक्ष अंजीत कुमार चंद्र और सचिव लखन हरिजन ने कहा कि मजदूरों की इस मांग को लेकर पूर्व में भी कई बार बैठक और पत्राचार हुए हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. मजदूरों ने इस पत्र के माध्यम से बताया कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वे आगामी 15 अप्रैल से कार्य बहिष्कार पर मजबूर होंगे.
इसे भी पढ़ें : Sindri : नए जिम सेंटर का भव्य उद्घाटन, विधायक चंद्रदेव महतो ने किया उद्घाटन
झारखंड सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की अपील
फेडरेशन ने इस पत्र की एक प्रति झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री को भी भेजी है और उनसे इस मुद्दे पर तत्काल संज्ञान लेने की अपील की है. मजदूरों ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो नगर निगम क्षेत्र में सफाई कार्य में रुकावट आएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी. इससे शहर के नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है.