फॉरवर्ड ब्लॉक ने मई दिवस को ‘मजदूर अधिकार दिवस’ के रूप में मनाया
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक ने 1 मई, अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस को ‘मजदूर अधिकार दिवस’ के रूप में मनाया. इस अवसर पर गिरिडीह झंडा मैदान में पार्टी समर्थकों ने एक मीटिंग कर 1 मई दिवस के ऐतिहासिक संदर्भ पर चर्चा की. शिकागो के शहीदों को याद में मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही, मौजूदा मोदी सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष का संकल्प लिया.
इस अवसर पर पूर्व जिप सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने कहा कि, अरसे से मेहनतकशों का शोषण होते आया है और शिकागो में मजदूर वर्ग के संघर्ष और बलिदान के बल पर पूरी दुनिया के मेहनतकशों के लिए जो अधिकार हासिल हुआ. उसे आज हमारे देश की केंद्र सरकार ने छीनने का काम किया है. कहा कि, श्रम विरोधी लेबर कोड मोदी सरकार ने लाया है, लेकिन पुराने श्रम कानून से ही मजदूर वर्ग के हितों की सुरक्षा हो रही थी. इसलिए पुराने श्रम कानून को बहाल करने की मांग की गई.
यह भी पढ़े : Today Horoscope 2 May 2025 : जाने कैसे होगा आपका का दिन, जानिए आज का राशिफल
यादव ने कहा कि, गिरिडीह की अधिकांश फैक्ट्रियों में मजदूरों का जमकर शोषण हो रहा है. एक तो स्थानीय मजदूरों को काम पर नहीं रखा जाता, लेकिन जिन्हें काम मिला उनका भी जमकर शोषण हो रहा है. मजदूरों से 12-14 घंटे काम लिया जा रहा है. उनकी सामाजिक सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं रह गई है. उनके लिए पहचान पत्र, ई एस आई कार्ड की व्यवस्था नहीं की गई. ग्रामीण मनरेगा मजदूरों की दशा भी खराब है. सांसद-विधायकों के वेतन बढ़ते हैं, लेकिन मजदूरों की मजदूरी नहीं बढ़ती. इसके खिलाफ संघर्ष का संकल्प ही मई दिवस का सही संदेश है.
आज के कार्यक्रम के जरिए जहां 4 लेबर कोड को रद्द करने और पुराने श्रम कानून बहाल करने की मांग की गई. वहीं ग्रामीण मनरेगा मजदूरों के लिए ₹600 प्रतिदिन मजदूरी लागू करने की भी मांग भी गई. साथ ही, सभी मजदूरों के सामाजिक सुरक्षा की पूर्ण गारंटी की मांग की गई. निर्णय लिया गया कि, शीघ्र ही गिरिडीह के औद्योगिक इलाके में पार्टी संगठन को मजबूत कर मजदूरों के हक की लड़ाई शुरू की जाएगी.
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोमनाथ मुखर्जी, प्रमोद सिन्हा, शिवनंदन यादव, शंभू ठाकुर, मनोज कुमार यादव, शंभू तुरी, उमेश यादव, खूबी यादव, सुरेंद्र यादव, गणेश यादव, विनोद दास, महेंद्र चौधरी, विजय डोम, रीतलाल दास, सुखदेव गोस्वामी, रोहित यादव, राजा राव, टेकलाल महतो, अन्ना मुर्मू, सुनीता मरांडी, रश्मि सोरेन, ज्योति किरण हेंब्रम, नंदलाल रजक, चंदन कुमार, मुकेश यादव, रियाज अंसारी, वीरेंद्र यादव, नियाजुद्दीन अंसारी एवं अन्य थे.