• कथा वाचन के लिए आचार्य श्री रवीन्द्र कृष्ण शास्त्री का चयन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह में श्रीमद्भागवत कथा आयोजन समिति की तीसरी बैठक 2 मार्च को विनय सिंह, समाजसेवी की अध्यक्षता में अरगाघाट सार्वजनिक दुर्गामंडप में संपन्न हुई. बैठक में 05 मई से 11 मई तक आयोजित होने वाली श्रीमद्भागवत कथा के लिए आचार्य रवीन्द्र कृष्ण शास्त्री, अंतर्राष्ट्रीय कथावचक के नाम पर अंतिम निर्णय लिया गया. इस आयोजन में मुख्य संरक्षक, संरक्षक और विभिन्न समितियों के गठन की घोषणा की गई.

इसे भी पढ़ें Ranchi : इस बजट से झारखंड निर्माण के सपने पूरे नहीं होंगे – राजेश यादव

आचार्य श्री के कथा-वाचन का पूर्व अनुभव सराहा गया

बैठक में रामानंद सिंह (सेवानिवृत्त आईएएस), प्राचार्य अनुज कुमार, ललित सिन्हा, कृष्ण कुमार सिन्हा, भूपेंद्र ओझा, विजय सिंह, अमरनाथ सिंह, बबलू सिंह, रवीन्द्र चतुर्वेदी, संतोष कुमार, कंचन सिन्हा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. इससे पहले भी गिरिडीह में आचार्य श्री के कथा-वाचन को काफी सराहा गया था.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version