फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह के पचंबा मुख्य मार्ग पर अलकापुरी चौक स्थित मेहता परिसर में विक्रमादित्य क्लासेस एंड महेंद्र कोचिंग द्वारा विक्रमादित्य लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर एकल अभियान के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. ललन शर्मा और सर जे सी बोस गर्ल्स प्लस टू स्कूल के प्रधानाचार्य मुन्ना कुशवाहा ने लाइब्रेरी का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में संस्थापक इंजीनियर कुमार गौरव और इंजीनियर मृगेंद्र कुमार के साथ उनके अभिभावक, भाजपा नेता, जिला परिषद सदस्य, जदयू के मंत्री सहित नगर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Giridih : विधायक मद से बनने वाली पीसीसी रोड में अनियमितता का आरोप, मुखिया ने की जांच की मांग
लाइब्रेरी के उद्घाटन में बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
लाइब्रेरी की विशेषता के बारे में बताते हुए संस्थापक कुमार गौरव और मृगेंद्र कुमार ने कहा कि यह लाइब्रेरी छात्रों के लिए ध्वनि मुक्त वातावरण प्रदान करेगी और इसमें 103 सीटों की व्यवस्था की गई है. यह एसी युक्त लाइब्रेरी बच्चों को पाठ्यक्रम के अलावा सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की सामग्री, सामान्य ज्ञान पुस्तकें, और अन्य आवश्यक संसाधन प्रदान करेगी. इस लाइब्रेरी का उद्देश्य छात्रों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है, ताकि वे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकें.
इसे भी पढ़ें : Giridih : 27 मार्च से शुरू होगा स्वदेशी मेला, देसी विदेशी झूलों और लजीज व्यंजनों का मिलेगा आनंद
लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षा सामग्री और पुस्तकें उपलब्ध होंगी
कार्यक्रम में डॉ. ललन शर्मा और मुन्ना कुशवाहा ने इस लाइब्रेरी के महत्व पर प्रकाश डाला. डॉ. ललन शर्मा ने कहा कि आजकल छात्र कंप्यूटर और मोबाइल का उपयोग करके अध्ययन करते हैं, लेकिन पुस्तकों का अध्ययन भी उतना ही जरूरी है. यह लाइब्रेरी विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी होगी. मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि इस लाइब्रेरी के खुलने से छात्रों को मार्गदर्शन और आवश्यक सामग्री की उपलब्धता से उनका अध्ययन सुगम होगा. साथ ही, प्रतियोगी परीक्षाओं की सामग्री को बाहर से मंगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे छात्रों का आर्थिक बोझ कम होगा और समय की भी बचत होगी.