• समाज ने प्रस्तावित मंदिर स्थल पर आयोजित जयंती समारोह में एकजुटता और शिक्षा की अहमियत पर दिया जोर

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह में रविवार को विश्वकर्मा समाज द्वारा श्री विश्वकर्मा भगवान की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई. इस विशेष अवसर पर नगर विकास मंत्री सुद्विय कुमार सोनू, पूर्व आईपीएस अधिकारी एवं पूर्व एसपी दीपक कुमार शर्मा, सेवानिवृत्त डीएसपी संजय राणा, और समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. जयंती समारोह का आयोजन समाज के प्रस्तावित मंदिर स्थल पर हुआ, जहां समारोह की शुरुआत फीता काटकर और दीप प्रज्वलित करके की गई.

इसे भी पढ़ें Giridih : तिरंगा चौक पर मंगल कलश यात्रा के साथ यज्ञ का हुआ शुभारंभ, 11 फरवरी तक चलेगा कार्यक्रम

इस मौके पर नगर विकास मंत्री सुद्विय कुमार सोनू ने समाज की एकजुटता की सराहना करते हुए कहा कि गिरिडीह में विश्वकर्मा समाज का एकजुट होना गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि इस एकजुटता की वजह से ही वह खुद सदर विधायक और मंत्री बने हैं, और समाज को इसी एकता को बनाए रखना होगा. मंत्री ने यह भी कहा कि समाज में किसी भी स्थिति में यह भावना नहीं आनी चाहिए कि “मैं” और “हम” में कोई फर्क है, क्योंकि एकता टूटने में देर नहीं लगती. मंत्री सोनू ने समाज में शिक्षा की बढ़ती लोकप्रियता पर भी बात की. उन्होंने कहा कि शिक्षा के कारण ही आज विश्वकर्मा समाज के लोग जैसे आईपीएस अधिकारी दीपक कुमार शर्मा और सेवानिवृत्त डीएसपी संजय राणा बने हैं.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : K2 क्वार्टर में चोरों ने ताला काट उड़ाई बाइक, पुलिस से अधिक पेट्रोलिंग की मांग

मंत्री ने यह भी समझाया कि विश्वकर्मा समाज को यह महसूस करना चाहिए कि शिल्पकार भगवान के समाज से आने के बावजूद, उनका योगदान समाज निर्माण में अत्यधिक महत्वपूर्ण है और इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाना चाहिए. पूर्व एसपी दीपक कुमार शर्मा ने शिक्षा की अहमियत को बताते हुए कहा कि शिक्षा के बिना किसी व्यक्ति का जीवन बदलने की संभावना कम होती है. शिक्षा को अपनाकर समाज में सुधार लाया जा सकता है. जयंती समारोह में देवकी राणा, आजसू नेत्री प्रियंका शर्मा, भाजपा नेत्री उषा कुमारी, संदीप राणा, देवनाथ राणा सहित समाज के कई अन्य सदस्य उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में महिलाओं की भी बड़ी संख्या में भागीदारी रही.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version