• राज्यपाल संतोष गंगवार ने छात्राओं को शिक्षा और संघर्ष की प्रेरणा दी
  • 32 गोल्ड मेडलिस्ट को भी किया गया सम्मानित

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में झारखंड के महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष गंगवार शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय की स्मारिका का विमोचन किया और कुल 72 छात्राओं को डिग्री प्रदान की. समारोह में कुलपति डॉ. प्रोफेसर अंजिला गुप्ता और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और छात्राओं को उनकी उत्कृष्टता के लिए डिग्री और मेडल से सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी वोकेशनल, बीएड और एमएड की छात्राओं को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए डिग्री के साथ-साथ गोल्ड मेडल भी दिए गए. कुल 32 छात्राओं को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. गणित विभाग की मुस्कान महतो को “ओवरऑल बेस्ट ग्रेजुएट” के खिताब से नवाजा गया, जो विश्वविद्यालय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्रा थीं.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : बिरसानगर में दो साल की मासूम के साथ किया गलत, आरोपी गिरफ्तार

इसके अलावा, स्नातक 2021-24 बैच की अन्य रैंक होल्डर छात्राओं को उनके विषयवार प्रदर्शन के लिए भी मेडल प्रदान किए गए. कुल 59 छात्राओं को उनके संबंधित विषयों में टॉप करने के लिए सम्मानित किया गया. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने इस अवसर पर छात्राओं को शिक्षा और संघर्ष को निरंतर आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा, “शिक्षा ही सफलता की कुंजी है और यह एक शक्तिशाली उपकरण है जो आपको जीवन में आगे बढ़ने की दिशा प्रदान करता है.” राज्यपाल ने यह भी कहा कि आज देश और दुनिया भर में महिलाएं अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने में सफल हो रही हैं और वह अपने योगदान से देश का नाम रोशन कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें Ranchi Police : एडीजी सुमन गुप्ता ने की हाईटेक पुलिसिंग की पहल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का जो लक्ष्य रखा है, उसमें महिलाओं और बालिकाओं की अहम भूमिका होगी. उन्होंने झारखंड की बेटियों की सफलता की सराहना की और कहा कि यह राज्य अपनी बेटियों की उपलब्धियों से पूरे देश में पहचान बना रहा है. समारोह में छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. किश्वर आरा, प्रॉक्टर डॉ. सुधीर कुमार साहु, कुलसचिव राजेंद्र जायसवाल, परीक्षा नियंत्रक रमा सुब्रमण्यन, वित्त पदाधिकारी डॉ. जावेद अहमद, विकास पदाधिकारी डॉ. सलोमी कुजूर, स्पोर्ट्स और कल्चर कमिटी के चेयरमैन डॉ. सनातन दीप, आइक्यूएसी डायरेक्टर डॉ. रत्ना मित्रा और विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष तथा सैकड़ों छात्राएं और शिक्षाविद उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version