फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में केंद्रीय बस्ती विकास समिति का एक शिष्टमंडल अध्यक्ष पवन अग्रवाल के नेतृत्व में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह ओडिशा के राज्यपाल तथा बस्ती विकास समिति के जनक रघुवर दास से एग्रिको स्थित उनके निवास स्थान पर मिला। बस्ती विकास समिति की ओर से महामहिम को पुष्पगुछ के साथ सम्मान के साथ अंगवस्थ देकर उनका सम्मान किया गया।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : रांची में कांग्रेस विस्तारित कमेटी की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष से राकेश तिवारी ने की ये चर्चा
शिष्टमंडल को महामहिम ने समाजहित के साथ साथ बस्तियों की छोटी बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करने का आग्रह किया। महामहिम ने समाज में बढ़ती नशाखोरी के लिए स्लम क्षेत्रों में जागरूकता अभियान के माध्यम से युवाओं को नशा से मुक्त कराने का आग्रह किया।
इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष पवन अग्रवाल को पट्टा पहना कर महामहिम ने उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर पवन अग्रवाल ने कहा जल्द ही सामाजिक सोच रखने वाले लोगो को बस्ती विकास से जोड़कर नई कमिटी का गठन किया जायेगा। तदोपरांत योजनाबद्ध तरीके से जनता के मुद्दे को लेकर मुखर होकर आवाज बुलंद करने का कार्य समिति करेगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से बस्ती विकास समिति के संरक्षक रामबाबू तिवारी, चंद्रशेखर मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष खेम लाल चौधरी, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, मिथलेश यादव, भूपेंद्र सिंह, संजीव सिंह, बोल्टू सरकार, सुशांतो पांडा, राकेश सिंह, अमरजीत सिंह राजा, टुनटुन सिंह, कमलेश सिंह, कोस्तव राय, दिलीप पासवान मुख्य रूप से शामिल थे।