फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में एनटीटीएफ के गोलमुरी स्थित आर डी टाटा तकनीकी संस्थान मे बीते दिनों कई कंपनियों द्वारा कैंपस सिलेक्शन किया गया, जिसमें बंगलौर स्थित कंपनी एटीएआई, इनफिनिटी लर्न एवं इंटर्नजलर्न शामिल है. सभी कंपनियों द्वारा सर्वप्रथान लिखित परीक्षा, छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा, तकनीकी क्षमता को परखा गया एवं फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू राउंड के बाद किया गया, जिसमें छात्रों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए संस्थान को गौर्वांगित किया.
यह भी पढ़े :Adityapur : आरआईटी में ड्रीम अपार्टमेंट के पांचवे तल्ले से गिरकर युवक की मौत
कंपनी द्वारा डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग एंड आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर (CP 08) के फाइनल ईयर के छात्रों को चयनित किया गया. बंगलौर स्थित इंफिनिटी लर्न कंपनी द्वारा अंकिता रिया, अंशिका कुमारी को 3.5 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया। वही एटीएआई कंपनी द्वारा सृष्टि सिंह को 4 लाख के पैकेज पर बंगलौर स्थित लोकेशन के लिए चुना गया. फाइनल ईयर की छात्रा मुनिकोटि भार्गव ने 3 लाख के पैकेज पर बंगलौर स्थित इंटर्नज़लीर्न कंपनी में अपनी जगह सुनिश्चित की।कैंपस प्लेसमेंट में शानदार प्रदर्शन कर छात्रों ने ना केवल संस्थान का नाम गौरवान्वित किया बल्कि आने वाले छात्रों के लिए प्रेरणा का पात्र भी बने.
छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्थान गौर्वांगित है. इसमें संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी मिथिला महतो एवं नेहा ने सहयोग किया. प्राचार्य प्रीता जॉन एवं उप प्राचार्य रमेश राय ने सभी छात्रों को उनके उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी. मृण्मय कुमार महतो, शिल्पा गुप्ता, स्मृति,साथ उप-प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.