- दुर्घटना के बाद जख्मी और मृतकों के परिजनों से मिली डालसा टीम, हर संभव मदद का दिया आश्वासन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (झालसा) के कार्यकारी अध्यक्ष सुजीत नारायण प्रसाद के निर्देश पर और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जमशेदपुर के मार्गदर्शन में डालसा की टीम ने एमजीएम अस्पताल और टीएमएच का दौरा किया. यह दौरा 3 मई, 2025 को हुई उस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद किया गया, जब एमजीएम अस्पताल के मेडिसिन वार्ड की छत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. डालसा टीम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (प्रभारी) बिमलेश कुमार सहाय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल गौरव, प्रभारी सचिव अभिषेक प्रसाद और अन्य न्यायिक अधिकारी शामिल थे. टीम ने घटना के स्थल का दौरा किया और अस्पताल में घायल व्यक्तियों और मृतकों के परिजनों से मुलाकात की.
इसे भी पढ़ें : Giridih : न्यू एक्सपर्ट कार एक्सेसरीज का राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद ने फीता काटकर किया उद्घाटन
दुर्घटना स्थल का दौरा और मृतकों की पहचान
घटना में मारे गए तीन लोगों की पहचान की गई है – लुकास साइमन तिर्की (61 वर्ष), डेविड जॉनसन (70 वर्ष), और श्रीचंद तांती (50 वर्ष), जो इलाज के दौरान मृत हो गए. इसके अलावा, दो लोग – सुनील कुमार (48 वर्ष) और रेणुका देवी (72 वर्ष) घायल हो गए. घायल रेणुका देवी को तत्काल टीएमएच भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. डालसा टीम ने घायल सुनील कुमार से भी मुलाकात की, जो अब बेहतर स्थिति में हैं. टीम ने घटना के बाद दोनों घायल व्यक्तियों को सही इलाज देने और उनके परिवारों को आवश्यक मदद प्रदान करने का भरोसा दिया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : जिले के जमुआ चौक में गंदगी का अंबार, जनता परेशान
घायलों और मृतकों के परिवारों की मदद के लिए डीएलएसए सक्रिय
चूंकि मृतकों और घायलों के परिवारों का पता पहले नहीं चल पाया था, डालसा की टीम ने पीएलवी नागेन्द्र कुमार और दिलीप जायसवाल के माध्यम से मृतकों के परिजनों का पता लगाया और उन्हें घटना की जानकारी दी. इसके अलावा, चूंकि एक मृतक और एक घायल व्यक्ति सरायकेला-खरसावां जिले के थे, इसलिए डीएलएसए सरायकेला के समन्वयक और पीएलवी मुकेश कुमार मिश्रा ने उनके परिजनों का पता लगाया और घटना की जानकारी दी. डालसा टीम ने मृतकों के शवों का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार करने और अस्पताल में आवश्यक कागजी कार्यवाही में मदद करने की भी बात की.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : मंत्री ने तेनुघाट बांध के विकास कार्यों का किया शिलान्यास, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
पीएलवी की दिखी सक्रियता और मीडिया से संवाद
इस दौरान पीएलवी नागेन्द्र कुमार, जो घटना के दिन एमजीएम अस्पताल में मौजूद थे, उन्होंने घायल व्यक्तियों को बचाने में सक्रिय रूप से मदद की. बिमलेश कुमार सहाय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दुर्घटना में जख्मी हुए मरीज और मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद दी जाएगी. डालसा टीम द्वारा दी गई मदद और सहयोग से स्थानीय लोग भी राहत महसूस कर रहे हैं, और इस घटना के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.