फतेह लाइव, रिपोर्टर.










हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल, मानगो, जो कि सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल है, में होली मिलन का आयोजन किया गया. इस आयोजन में स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने पूरे जोश से भाग लिया और अबीर गुलाल के साथ होली के पकवानों का भी आनंद लिया. अबीर से पहले फूलों की होली खेली गई.
इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आजादनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार उपस्थित थे. उन्होंने अपने वक्तव्य में स्कूल की उपलब्धियों और सामाजिक, शैक्षणिक विकास और सांप्रदायिक सौहार्द्र के क्षेत्र में इस स्कूल की मुख्य भूमिका की सराहना की.
विशिष्ट अतिथि के तौर पर आजाद नगर थाना शांति समिति के महासचिव मुख्तार आलम खान ने भी होली और रमजान के अवसर पर सभी संप्रदायों के बीच भाईचारे का संदेश दिया. शांति समिति के सदस्य रज़ी नौशाद ने होली मनाए जाने की प्रासंगिकता बताया. साथ ही उन्होंने स्कूल की प्रिंसिपल डॉ निधि श्रीवास्तव को सांप्रदायिक एकता की ब्रांड एंबेसेडर बताते हुए उनके समाज को दिए गए योगदानों की तारीफ की.
प्रिंसिपल डॉ निधि श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों तथा टीचर्स को रंग गुलाल लगाए और सभी ने होली के पकवानों का आनंद लिया. रंग के इस समारोह में स्कूल के सभी टीचर्स और स्टाफ के अलावा समसुन निशा, जो स्कूल मैनेजिंग कमिटी की सदस्य हैं. आजादनगर थाना शान्ति समिति से रजी नौशाद, सेराजुल हक, जमील अख्तर और मोइनुद्दीन अंसारी तथा ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर मौजूद रहे.