• बोकारो थर्मल में एसटीपी कार्य के लिए नई पाइपलाइन रुट पर चर्चा और निरीक्षण

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बोकारो थर्मल के तेनुघाट में एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) निर्माण कार्य को फिर से शुरू करने के लिए डीवीसी के एचओपी सुशील कुमार अरजरिया ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाइपलाइन रुट और कार्यस्थल का जायजा लिया. निरीक्षण में विशेष ध्यान इस बात पर दिया गया कि पंपिंग स्टेशन तक पाइपलाइन की दिक्कतों को कैसे हल किया जाए. इसके साथ ही कार्य शुरू होने पर वाहनों के रुट को परिवर्तित करने पर भी विचार किया गया. छोटे वाहनों की आवाजाही आनंदमार्ग स्कूल के पास से शुरू करने की योजना है, जबकि बड़े वाहनों को छिलका पुल और लोहा पुल के रास्ते से मार्गदर्शन दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : महिला की गलत तस्वीरें वायरल करने के लिए परसुडीह की महिला गई जेल

एसटीपी निर्माण कार्य के रुट परिवर्तन पर डीवीसी की बैठक

इसी के साथ, पाइपलाइन के रुट का निरीक्षण किया गया, जिसे पहले रेलवे द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया था, क्योंकि रेलवे चहारदीवारी का निर्माण कर रही है. इसके कारण पहले निर्धारित रुट पर काम करना अब संभव नहीं है. एचओपी सुशील कुमार अरजरिया ने बताया कि अब पाइपलाइन को रेलवे स्टेशन के पास से होते हुए पंचमंदिर की दिशा में बिछाया जाएगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो लोग इस रास्ते में घर बनाकर रह रहे हैं, वे अपनी जमीन को पाइपलाइन के लिए खाली कर देंगे तो कार्य में आसानी होगी.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डॉ.इशिका ने क्षत्रिय समाज का बढ़ाया मान, संघ के पदाधिकारियों ने किया सम्मानित

रेलवे के द्वारा चहारदीवारी निर्माण से पाइपलाइन रुट में बदलाव

डीवीसी के एचओपी ने इस कार्य के लिए छह पंचायतों के मुखिया के साथ बैठक करने की योजना बनाई है ताकि सभी स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा सके. निरीक्षण कार्य में डीवीसी के डीजीएम काली चरण शर्मा, सिविल के प्रबंधक राहुल उरांव, भू- संपदाधिकारी जॉय अलफास मरांडी और एसटीपी कार्य करने वाली कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर दीन दयाल जांगीर आदि भी शामिल थे. सभी अधिकारियों ने इस कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को साझा किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version