ओवरड्राफ्ट के जरिए मिल सकेगी एक माह की पेंशन राशि

दुर्घटना में जान गई तो 20 लाख रुपए का मिलेगा मुफ्त बीमा

इतर बैंकों के एटीएम से तीन के बजाय पांच बार लेन देन की सुविधा

आरटीजीएस, एनइएफटी और डीडी बनवाते हैं तो नहीं देना होगा शुल्क

यूको बैंक की जुगसलाई शाखा में पेंशनरों के साथ किया गया संवाद

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में यूको बैंक में पेंशनरों के लिए आशा पेंशन योजना लाई गई है। जो पेंशनर खुद को इस योजना के दायरे में लाते हैं, उन्हें कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। जुगसलाई के वीर कुंवर सिंह चौक के आरके टावर स्थित यूको बैंक की शाखा में मंगलवार को पेंशनरों के साथ बैंक प्रतिनिधियों ने सीधा संवाद किया। बताया गया कि आशा पेंशन योजना का फॉर्म भरते हैं तो अपने बैंक खाता में 90 दिन यानी तीन माह तक 50 हजार रुपए की औसत (एवरेज) राशि रखनी होगी। आशय यह कि 90 दिन तक आपके खाता में न्यूनतम 600 रुपए रोजाना रखने होंगे। अगर ऐसा करते है तो बैंक से सुविधा के तौर पर कई उपहार मिलेंगे।

यूको बैंक की जुगसलाई शाखा की वरिष्ठ प्रबंधक रिचा सिन्हा ने पेंशनरों से कहा कि इस शाखा से भारतीय रेल के सैकड़ों पेंशनर जुड़े हुए है। बिहार और झारखंड सरकार के पेंशनर भी बैंक की जुगसलाई शाखा से जुड़े हुए है। जो पुराने पेंशनर बैंक शाखा में आशा पेंशन योजना का फॉर्म भर दे तो सारी सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। पेंशनर डे पर हुए संवाद कार्यक्रम में बैंक की सहायक प्रबंधक अंजू अरुणिमा मुंडू और पद्मिनी बेहरा, लिपिक सतीश रजक, कृष्णु बारी, रवि मुखी आदि मौजूद थे।

::: पेंशनर को यह लाभ :::

पेंशनर को 25 चेक पन्ना नि:शुल्क दिए जाएंगे।

पर्सनल एवं एक्सीडेंटल बीमा मुफ्त मिलेगा। इसके तहत दुर्घटना में मौत पर 20 लाख मिलेंगे. दुर्घटना में दिव्यांग होने पर भी राशि मिलेगी.

छोटा लॉकर लेते है तो उसका मासिक किराया सिर्फ 50 फीसद लगेगा.

दूसरे बैंक के एटीएम से माह में 3 की जगह 5 ट्रांजिक्शन मुफ्त कर सकेंगे.

होम और कार लोन लेते है तो प्रोसेसिंग फीस में रियायत मिलेगी.

एक माह की कुल पेंशन राशि को कभी भी ओवरड्राफ्ट के तौर पर लिया जा सकेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version