फतेह लाइव रिपोर्टर
गिरिडीह नगर निगम के उपनगर आयुक्त के कार्यालय कक्ष में चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई. जिसमें उपनगर आयुक्त से शहर के एंट्री एवं एग्जिट पॉइंट पर पहले की तरह सारे कैमरा को दुरुस्त करने की अपील की गई. इसके साथ ही शहर के चौक चौराहों पर अतिक्रमण से हो रहे समस्या एवं ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निकटतम भविष्य में एक बैठक करने का भी चर्चा हुई जो की जल्द ही नगर भवन में बैठक का आयोजन कर की जाएगी जिसमें तमाम जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी इसमें शरीक होंगे. इस बैठक में गिरिडीह चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राहुल बर्मन, सचिव विकास गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य राहुल कुमार, सुदीप गुप्ता, गौतम सागर आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Giridih : पुजारी के घर डकैती मामले में धनवार पुलिस ने सात अपराधियों को किया गिरफ्तार