जमशेदपुर।

शहर के धार्मिक स्थल चोरों के निशाने पर हैं. आए दिन चोर अलग-अलग क्षेत्रों के धार्मिक स्थलों को अपना निशाना बना रहे हैं और मंदिर में रखे दान पेटी को तोड़कर उससे दान के पैसों की चोरी कर रहे हैं. ताजा मामला साकची थाना क्षेत्र का है. जहां बीती रात चोरों ने प्राचीन शीतला माता मंदिर के दानपेटी को क्षतिग्रस्त कर उसमें रखे पैसे ले भागे हैं. हालांकि चोर काफी शातिर था.

उसने सीसीटीवी कैमरे क्षतिग्रस्त कर दिए हैं. वैसे बाहरी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस खंगाल रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी मनोज बाजपेयी ने बताया कि आज सुबह जैसे ही मंदिर खोला देखा दान पेटी टूटा हुआ था और सीसीटीवी कैमरे का तार भी क्षतिग्रस्त है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस पहुंचकर जांच कर रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version