फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के चाकुलिया में देर रात हाथियों का उत्पात देखने को मिला है. जहां चाकुलिया थाना क्षेत्र दक्षिणशोल गांव मे जंगली हाथियों के एक झुण्ड ने उत्पात मचाते हुए घरों को तोड़ कर घर मे रखे आनाज को खाया. उसके बाद केला के खेती को पूरी तरह से नस्ट कर दिया.

इसके बाद देर रात गांव के लोगों ने मशाल जला कर हाथियों के झुण्ड को जंगल की ओर खदेड़ दिया. सुबह वन विभाग की टीम ने मौक़े पर पहुंच कर मुआवजा का फार्म ग्रामीणों में बांटा.

वहीं दूसरी ओर पूर्वी सिंहभूम के डीएफओ सब्बा आलम ने कहा कि हाथी का झुण्ड जो जंगल से ग्रामीण इलाकों मे बार बार आ जा रहें है. इसको लेकर गस्ती दल में सदस्यों की संख्या बढ़ाई गईं है साथ ही जंगली हाथी गांव में ना पहुंचे. इसको लेकर विभाग ने पूर्व में ही चाकुलिया वन क्षेत्र में एक लाख बांस के पौधा लगाया गया है, जिससे हाथी ग्रामीण इलाकों मे ना जा सके.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा आने वाले समय में जंगल से सटे ग्रामीण इलाकों को गांव के चारों तरफ से मधुमखी पालन करवाने की योजना है, ताकि हाथियों का झुण्ड गांव मे ना आ जा सके. उन्होंने कहा कि इसके अलावा वन क्षेत्र मे 18 तालाब का निर्माण करवाया जा रहा है, ताकि जंगली हाथियों का झुण्ड जंगल से निकल कर तालाब में पानी पी सके और बांस के पौधो को खा कर वापस जंगल मे चले जाएं. तालाब का काम मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने साफ कहा कि ग्रामीणों को हाथियों से बचाने के लिए वन विभाग पूरी तरह से तैयार है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version