फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत छाया नगर में बीती रात ठेला चालक 30 वर्षीय राहुल भुइया की रॉड और डंडे से उनके परोसियों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पुलिस ने उसे MGM अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मामले में शुक्रवार सुबह अस्पताल परिसर में परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज़ोरदार हंगामा किया। इस दौरान थाना प्रभारी निरंजन कुमार मौके पर पहुंचे और एक आरोपी शिवम शर्मा को गिरफ्तार कर थाना ले गए।

जानकारी के अनुसार राहुल गुरुवार देर रात करीब 1.30 बजे शौच के लिए घर से बाहर निकले थे। तभी पड़ोस में रहने वाले शिवम शर्मा और चार-पांच अन्य लोगों ने उन्हें चोर बताकर बेरहमी से पीट दिया। गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद मृतक राहुल की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं उनके चार छोटे-छोटे बच्चे भी है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version