• समीक्षात्मक बैठक में सरकारी सेवाओं की डिजिटल पहुंच को बढ़ाने पर चर्चा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जिला ई-गवर्नेंस सोसाईटी की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में उपायुक्त-सह-अध्यक्ष अनन्य मित्तल के निर्देशन में आयोजित की गई. इस बैठक में कॉमन सर्विस सेंटर, झारसेवा, विभिन्न प्रमाण पत्र, यूआईडी, भारतनेट, ई-हॉस्पिटल, झारनेट सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की क्रमवार समीक्षा की गई. बैठक में पंचायत भवनों को डिजिटली सशक्त बनाने पर बल दिया गया ताकि आम जनता तक सरकारी सेवाओं की पहुंच सुगम और त्वरित हो सके। इस दौरान सभी पंचायतों में कार्यरत प्रज्ञा केंद्र संचालकों को निर्देश दिया गया कि वे एक सप्ताह के भीतर बी.सी आईडी उपलब्ध कराएं. साथ ही, बेहतर कार्य के लिए उन्हें दिशा-निर्देश दिए गए.

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur : धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

सीएससी और झारसेवा पोर्टल से सरकारी सेवाओं के विस्तार पर चर्चा

बैठक में झारसेवा पोर्टल के माध्यम से आय, जाति और अन्य प्रमाण पत्रों से संबंधित कार्यों पर भी ध्यान दिया गया. साथ ही, सीएससी केंद्रों के आधार केंद्रों में हो रही त्रुटियों के समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए. साकची मंडल कारा में झारनेट के माध्यम से इंटरनेट कनेक्टिविटी की समीक्षा करते हुए, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा शीघ्र उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया. पंचायत भवनों में भारत नेट की सुविधा को सुदृढ़ बनाने और उसका अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने के लिए बीएसएनएल के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया. इसके साथ ही, झारनेट की स्पीड में सुधार हेतु इंजीनियरों को भी आवश्यक निर्देश दिए गए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version