फतेह लाइव, रिपोर्टर।

दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन ने मुंबई में आयोजित होने वाले अधिवेशन की तैयारी को लेकर गुरुवार को बैठक की. इसकी अध्यक्षता मेंस यूनियन के चक्रधरपुर मंडल संयोजक एमके सिंह ने की. टाटानगर के ब्रांच-वन और ब्रांच-टू में हुई इस बैठक में काफी संख्या में यूनियन के पदाधिकारी शामिल थे. ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन का 8 नवंबर को मुंबई में अधिवेशन आयोजित होना है. इसमें दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से भी रेलकर्मी हिस्सा लेंगे. इसमें शामिल होने को लेकर इस बैठक में चर्चा की गई.

इस संबंध में एमके सिंह ने बताया कि अधिवेशन के लिए विशेष ट्रेन संतरागाछी से रवाना होगी. जो खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा होते हुए मुंबई जाएगी. इस ट्रेन से ही 5 नवंबर को यूनियन के पदाधिकारी मुंबई जाएंगे. अधिवेशन को सफल बनाने और इसमें शामिल होने को लेकर बैठक में चर्चा हुई है. इसमें मुख्य रूप से टाटा वन ब्रांच के सचिव संजय सिंह, अध्यक्ष एसएन शिव, ब्रांच टू के सचिव एके सिंह, सहायक सचिव एमपी गुप्ता, तमाम ऑफिस बियरर के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version