सतर्क टिकट चेकिंग एवं आरपीएफ स्टॉफ ने पकड़ा फर्जी डीआरएम

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

भारतीय रेलवे के टिकट चेकिंग स्टॉफ अमरजीत सिंह गाड़ी संख्या 12138 पंजाब मेल में अपनी नियमित ड्यूटी पर थे. इस दौरान जब वो ट्रेन को चेक करने के दौरान प्रथम श्रेणी वातानुकूलित के H/A-1 कोच के कूपे सं-बी में पहुंचे, वहां एक व्यक्ति यात्रा करते हुए मिला. उससे जब परिचय पूछा गया तो उसने अपने आप को मंडल रेल प्रबंधक बताया.

यह भी पढ़े : Potka Breaking : हाता के एचपी पेट्रोल पंप में 3 अपराधियों ने दिनदहाड़े महिला सेल्समैन से लूटे 25 हजार रुपये

सतर्क स्टॉफ ने संदेह होने पर उनसे उनका परिचय पत्र एवं ट्रैवल अथॉरिटी मांगी, पर वह व्यक्ति कोई भी ऐसा प्रपत्र नही प्रस्तुत कर सका. उसके बाद सिंह ने रेलवे सुरक्षा बल को सूचना दी. उनके द्वारा भी पूछताछ करने पर पर उसने अपना नाम- वरुण सेगल बताया पर ना तो कोई भी IDENTITY कार्ड और ना ही ऐसा कोई उसके पास अधिकृत कागजात थे, जिससे कि यह सिद्ध हो पाए कि उसकी पहचान क्या है.

इसके उपरांत बिना स्टेशन पर टीटीई द्वारा मेमो देकर रेलवे सुरक्षा बल बीना के सहायक उप निरीक्षक कंचन कुमार ताम्रकार व राजकीय रेलवे पुलिस के सहायक उप निरीक्षक केवल सिंह को उक्त के संबंध में बताया. तब तक गाड़ी के सिग्नल हो गए थे, इसलिए बीना में उक्त व्यक्ति को नहीं उतार पाए.

इसके बाद उक्त व्यक्ति को गाड़ी चलने पर 2 स्टाफ के साथ भोपाल भेजा गया. इसी क्रम में टीटीई द्वारा उक्त फर्जी डीआरएम से किराया जुर्माना 4170/- रुपए वसूला गया. ट्रेन के भोपाल स्टेशन पर पहुंचने पर टीटीई के मेमो पर राजकीय रेलवे पुलिस भोपाल उक्त व्यक्ति को अग्रिम कार्यवाही हेतु अपने साथ ले गई.

जीआरपी थाना भोपाल द्वारा प्रस्तुत तहरीर पर रेल सुरक्षा बल भोपाल पोस्ट द्वारा अपराध क्रमांक 1621/ 25 धारा 145,146 के तहत आरोपी वरुण सहगल पर रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई, जिसके तहत न्यायालय द्वारा आरोपी पर ₹1500 जुर्माना तथा रेलवे रसीद संख्या G976507 के तहत 4100 का दंड किया गया.

रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि उचित यात्रा प्रपत्र/ टिकट लेकर ही यात्रा करें अन्यथा जुर्माने या जेल या दोनो हो सकता है एवं व्यक्तिगत सम्मान की क्षति भी सामाजिक रूप से होगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version