पेयजल परियोजना की खामियां धीरे-धीरे सामने आ रही हैः सरयू राय
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, आदित्यपुर के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार ने मेसर्स जेमिनी इंटरप्राइजेज को पत्र लिख कर मानगो शहरी जलापूर्ति योजना पुनर्गठन कार्य (चरण-2, पार्ट-बी) के अंतर्गत टैंक रोड जंक्शन पर 350 एमएम व्यास का वॉल्ब लगाने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि इस संबंध में जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक द्वारा गठित जनसुविधा समिति ने भी आपत्ति दर्ज कराई थी और कहा था कि अधिकांश घरों में पेयजलापूर्ति नहीं हो पा रही है.
पत्र में कार्यपालक अभियंता ने लिखा है कि इसी साल 27 जनवरी को जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने पृथ्वी पार्क स्थित 24 लाख लीटर क्षमता वाले जलमीनार का लोकार्पण किया था. इस जलमीनार के माध्यम से पोस्ट ऑफिस रोड, चटाई कॉलोनी, गुरुद्वारा रोड आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति की व्यवस्था की गई है. परीक्षण में यह प्रकाश में आया कि कई क्षेत्रों में जलापूर्ति अपर्याप्त हो रही है. तकनीकी निरीक्षण में यह पाया गया कि टैंक रोड जंक्शन पर स्थित वितरण प्रणाली से जल उलीडीह क्षेत्र की तरफ प्रवाहित हो रहा है, जो टैंक रोड के उच्च भाग में स्थित है.
पत्र में कार्यपालक अभियंता ने लिखा कि आप (मेसर्स जेमिनी इंटरप्राइजेज) बिना देर किये हुए टैंक रोड जंक्शन पर 350 एमएम व्यास का वॉल्ब लगाएं ताकि लक्षित क्षेत्रों में बिना देरी के जलापूर्ति की जा सके.
इधर, जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने एक बयान में कहा कि जैसे-जैसे हम लोग निरीक्षण कर रहे हैं, वैसे-वैसे मानगो पेयजल परियोजना की खामियां सामने आ रही हैं. यह अब पता चलने लगा है कि बीते पांच सालों में इस पेयजल परियोजना को किस कदर उपेक्षित रखा गया, जिन लोगों के लिए यह परियोजना शुरु की गई थी. उन्हें पेयजल मिल ही नहीं रहा. जाहिर है, इस परियोजना को लेकर किसी ने रुचि नहीं दिखाई अन्यथा आज जो समस्याएं सामने हैं, वह न होती. राय ने कहा कि आने वाले दिनों में कई अहम मुद्दे हैं, जिनका समाधान करने के लिए वह स्थानीय प्रशासन से बात करेंगे. जरूरत पड़ी तो वह दबाव भी बनाएंगे.