- नो पार्किंग में खड़े 74 वाहनों पर लगाया गया जुर्माना
- सड़क जाम से लोगों को राहत दिलाने के लिए की गई कार्रवाई
- नो पार्किंग जोन में नहीं लगायें वाहन – एसडीएम धालभूम
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य से जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार धालभूम के अनुमंडलाधिकारी शताब्दी मजूमदार, जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय, ट्रैफिक डीएसपी और मोटर यान निरीक्षक (एमवीआई) सूरज हेंब्रम ने संयुक्त रूप से साकची और बिस्टुपुर के नो पार्किंग जोन में जांच अभियान चलाया. इस दौरान नो पार्किंग जोन में खड़े दो पहिया, चार पहिया, ऑटो पर जुर्माना लगाया गया. अभियान के दौरान नो पार्किंग जोन में खड़ा होने पर कुल 74 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया. जांच अभियान साकची कालीमाटी रोड और बिस्टुपुर खरकाई लिंक रोड, बिष्टुपुर गोल चक्कर से छप्पन भोग और विपरीत रोड में भी चलाया गया.
इसे भी पढ़ें : Chandil : पुलिस ने अफीम की खेती के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान
शहरी क्षेत्र में प्रायः देखा जा रहा है कि वाहन चालक सड़क पर ही गाड़ी पार्क कर चले जाते हैं जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है. आने वाले दिनों में अगर नो-पार्किंग जोन में गाड़ी पार्क करते हैं तो गाड़ी को जब्त कर लिया जाएगा साथ ही जुर्माना वसूलने के बाद ही उसे छोड़ा जाएगा.