• कैदियों को स्वास्थ्य सुविधा के साथ विधिक सहायता और अधिकारों की दी गई व्यापक जानकारी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

तेनुघाट स्थित मंडल कारा चास में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो, अनिल कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में जेल अदालत का आयोजन किया गया. इस जेल अदालत में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी तबिंदा खान एवं डिप्टी चीफ एलएडीसी पम्मी कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित थे. जेल परिसर में आयोजित इस अदालत के साथ-साथ विधिक जागरूकता शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें कैदियों को उनके कानूनी अधिकारों तथा जेल में मिलने वाली विभिन्न विधिक सहायता के विषय में जानकारी दी गई.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सैल्यूट तिरंगा झारखंड राज्य कार्यकारिणी का एक दिवसीय कार्यक्रम 18 जून को रांची में

मंडल कारा चास में स्वास्थ्य जांच चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें कुल 18 कैदियों (12 पुरुष एवं 6 महिला) की स्वास्थ्य जांच की गई. जांच के बाद आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया ताकि कैदियों का बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित किया जा सके. यह पहल कैदियों की सेहत सुधारने और उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी गई.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 19 को जदयू महिला मोर्चा का सम्मेलन, खीरू महतो भी आयेंगे

वहीं, बाड़जोर वृद्ध आश्रम में भी विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया, जिसमें डालसा के सचिव अनुज कुमार ने स्थानीय वृद्धजनों को विधिक जानकारी दी. उन्होंने वृद्ध आश्रम में रहने वाले मरीजों की समस्या का समाधान कराने हेतु सिविल सर्जन से समन्वय किया और आश्रम भवन के मरम्मत के लिए भवन निर्माण विभाग को पत्र लिखने की बात कही. इस अवसर पर पारा लीगल वालिंटियर सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version