फ़तेह लाइव,रिपोर्टर  

पंचायती राज दिवस के अवसर पर तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव की अगुवाई में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने जल संरक्षण को लेकर एक जागरूकता रैली निकाली। “पानी है गुणों की खान, पानी है धरती की शान”, “पानी अगर न बचाओगे, तो खुद प्यासे रह जाओगे” जैसे गगनभेदी नारों से तेनुघाट की गलियां गूंज उठीं, जब छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ हाथों में तख्तियां लिए रैली निकाली। यह रैली विद्यालय से शुरू होकर पंचायत भवन, आई टाइप और ई टाइप कॉलोनी सहित कई मोहल्लों से गुजरती हुई वापस विद्यालय पहुंची।

यह भी पढ़े : तेनुघाट : डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद भारतीयों को दी श्रद्धांजलि

रैली के मार्ग में स्थानीय लोगों ने छात्राओं का स्वागत किया और उनके प्रयास की सराहना की। इस मौके पर विद्यालय की वार्डन एवं शिक्षिकाओं के साथ-साथ पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार पांडेय, पंचायत सेवक रूपा कुमारी, मुन्ना श्रीवास्तव, मधुलिका शरण, रंजू कुमारी, आशा देवी, शोभा देवी, सविता देवी, अमन झा, अजय महतो, सोनू सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। मुखिया नीलम श्रीवास्तव ने कहा कि जल संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है, और इस दिशा में स्कूली छात्राओं का यह प्रयास प्रेरणादायक है। उन्होंने बच्चियों के उत्साह की सराहना करते हुए जल बचाने का संकल्प लेने का आग्रह भी किया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version