फ़तेह लाइव,डेस्क  

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 28 भारतीय नागरिकों की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दुखद घटना के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए डीएवी पब्लिक स्कूल, तेनुघाट में शोक सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्राचार्या स्तुति सिन्हा की अगुवाई में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यालय कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।

प्राचार्या स्तुति सिन्हा ने इस मौके पर कहा कि, “डीएवी शिक्षण संस्थान सदैव मानवता का पाठ पढ़ाने में अग्रणी रहा है। यह संस्था धर्म और राजनीति से ऊपर उठकर समाज के कल्याण के लिए कार्यरत है। हम इस निंदनीय आतंकी घटना की घोर भर्त्सना करते हैं और पीड़ित परिवारों के साथ अपनी पूरी सहानुभूति व्यक्त करते हैं।” इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एक शांति एवं एकता का संदेश देते हुए विद्यार्थियों को आतंकवाद के विरुद्ध जागरूक रहने और अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा भी दी गई।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version