फतेह लाइव,रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र की अश्फिया जमाल गोल्ड रोड नंबर 1 की रहने वाली मुसर्रत जाहां गुरुवार को एसएसपी आफिस पहुंची है. वहीं उन्होंने एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. सौंपे गये ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि बिल्डर निर्मल श्रीवास्तव उन्हें और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दे रहा है. मानगो में मसर्रत के स्वर्गीय पति इकबाल एवं उनके पांच भाइयों के द्वारा निर्मल श्रीवास्तव ने एक इकारारनामे के तहत बहुमंजिला इमारत बनवाई है, जिसमें वे सभी की बराबर की हिस्सेदारी है.
उक्त बिल्डिंग ने उनके मकान को बिना मुसर्रत की मर्जी के बेच दिया है और बेची गयी मकान के 87 लाख रुपये गबन कर लिया गया है. इसकी शिकायत कोर्ट में की गयी है. इसके बावजूद बिल्डर द्वारा इन्हें केस उठाने को लेकर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इस मामले में पीड़िता ने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगायी है.