फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के जेआरडी टाटा मेन गेट के पास मोदी पार्क के पीछे पुलिस ने देर रात गश्ती के दौरान दो युवकों को संदिग्ध परिस्थिति में दो मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा. जांच में दोनों बाइक चोरी की पाई गईं. घटना रविवार रात करीब 10:45 बजे की है. पुलिस गश्ती के दौरान एक युवक बिना नंबर प्लेट की ग्रे-काले रंग की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल तथा दूसरे युवक को हिरो स्प्लेंडर के साथ पकड़ा. जांच में दोनों वाहन चोरी के पाए गए.

गिरफ्तार युवकों की पहचान हरहरगुटु, बड़ौदा घाट निवासी अंकित यादव और बलदेव बस्ती, जुगसलाई निवासी सागरनाथ के रूप में हुई है. पुलिस ने अंकित यादव के पास से एक काला रंग का बीएस-4 हीरो स्प्लेंडर बाइक बरामद किया, जिसके पीछे किसी अन्य वाहन का नंबर प्लेट लगा था. वहीं सागर नाथ के पास से बिना नंबर प्लेट का काला-सफेद रंग का हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक बरामद किया गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version