फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड राज्य में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए गठित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के पास कोल्हान भर से इन दिनों मामले न के बराबर पहुंच रहे हैं. जमशेदपुर स्थित कार्यालय में एसीबी कोल्हान प्रमंडल के एसपी सादिक अनवर रिजवी ने इस बात का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पिछले तीन-चार महीनों में एसीबी को भ्रष्टाचार से जुड़ा कोई मामला प्राप्त नहीं हुआ है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : बाराद्वारी गांधी आश्रम जलहादसा पर विधायक पूर्णिमा साहू ने जिला उपायुक्त से की मुलाकात
एसपी रिजवी ने इसका मुख्य कारण जनता में जानकारी का अभाव बताया. उनके अनुसार, अधिकतर लोग एसीबी की कार्यप्रणाली और इसकी भूमिका से परिचित नहीं हैं, जिस कारण शिकायतें दर्ज नहीं हो पा रही हैं. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी भी सरकारी कर्मचारी द्वारा काम के बदले पैसे की मांग की जाती है, तो इसकी शिकायत एसीबी में अवश्य करें.
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कोई भी व्यक्ति एसीबी थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकता है. अगर व्यक्ति स्वयं उपस्थित नहीं हो सकता, तो एसीबी की ओर से कर्मचारी भेजकर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है. एसपी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में जनता की भागीदारी जरूरी है. लोग जागरूक होंगे, तभी भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सकेगी. ब्यूरो ने आम जनता से अनुरोध किया है कि वे बेझिझक होकर फोन करें, उनकी जानकारी गुप्त रखी जाएगी.