फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में सुंदरनगर बाजार के पास में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में फल बेचने वाला जमाल अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसके सिर और सीने में गहरी चोट आई है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : डोबो मार्ग पर धूँ-धूँ कर जल उठा ट्रेलर
परिजन तुरंत उसे सदर अस्पताल ले गए, जहां से उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. एमजीएम में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया है. जमाल की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है और पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है.