फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के पारडीह चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने रविवार देर शाम सड़क पार कर रहे पति-पत्नी को चपेट में ले लिया, जिसमें 19 वर्षीय गुरुमनी की मौत हो गई। गुरुमनी पारडीह इंदिरा कॉलोनी की रहने वाली थी। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने गुरुमनी को मृत घोषित कर दिया।

घटना के समय मृतका के पति गुरुचरण (25) अपने पांच वर्षीय भतीजे और पत्नी के साथ दवा लेने के लिए इंदिरा कॉलोनी से पारडीह मुख्य सड़क पार कर रहे थे। तभी मानगो डिमना चौक से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रक ने दो अन्य वाहनों को भी टक्कर मारी। हादसे में गुरुमनी को गंभीर चोटें आई, जिससे उसकी जान नहीं बचाई जा सकी, जबकि उसके पति और भतीजे को हल्की चोटें आईं।

पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, गुरुमनी और गुरुचरण की शादी को महज एक साल हुआ था।

डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, बाल–बाल बचा चालक

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत रंग गेट के पास एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई। इस घटना में कार सवार चार युवक बाल–बाल बच गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों युवकों को सदर अस्पताल भेजा। जानकारी देते हुए जुगसलाई थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद ने बताया कि कार सवार चार युवक स्टेशन से बिष्टुपुर की ओर जा रहे थे। कार तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकरा गई। कार सवार सभी युवक नशे में थे इसलिए सभी को जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। इस घटना में जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version